सराफा व्यवसायी हत्याकांड का फरार मास्टर माइंड मुंबई से गिरफ्तार
कोरबा। जिले में 5 जनवरी की रात सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की घर घुसकर हत्या के मामले में मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गिरफ्तारी की डर से फरार हो गया था। कड़ी खोजबीन के बाद आरोपी के मुंबई में छिपे होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मुंबई से आरोपी को पकड़ लिया।
बता दें कि मुख्य फरार आरोपी सुरज के संबंध में पतासाजी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी पतासाजी कर रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि वह पकड़े जाने के डर से मुम्बई भाग गया है।
इस सूचना पर मुम्बई पुलिस से मदद लेकर निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी उरगा, उप. निरीक्षक प्रेमचंद साहू थाना प्रभारी दीपका के नेतृत्व वाली टीम ने मुम्बई जाकर आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी को 14 जनवरी पकडक़र कोरबा लाया गया।
सूरज पुरी गोस्वामी ने पूछताछ में बताया कि इसकी तथा इसके भाई आकाश पुरी की आर्थिक स्थिति खराब थी कहीं काम नहीं मिल रहा था। आकाश पुरी ने नयी बुलेट खरीदी थी जिसकी किश्त भी नही पटा पा रहा था इन सब आर्थिक तंगी के कारण लूट पाट की योजना बनाई और वारदात करते समय पहचान लिये जाने के कारण गोपाल राय सोनी की हत्या कर देना बताया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विगत दिनों घटित आभूषण विक्रेता की हुई नृसंश हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली हैं। घटना के कुछ अपराधियों को पहले ही बंदी बना लिया गया था, किंतु मास्टर माइंड आरोपी जिसका नाम सूरजपुरी गोस्वामी बताया गया हैं, जो अपराध के बाद फरार होने में सफल हो गया था।
उसे कोरबा पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी थी, पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि वह पकड़े जाने के डर से मुंबई भाग गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677