मनाली से लौट रही थी दोनों युवतियां, चैतमा के पास डिवाइडर से टकराई कार

सडक़ हादसे में कार में सवार दो युवतियों की मौत, एक युवक गंभीर

कोरबा। बिलासपुर-अम्बिकापुर सडक़ मार्ग पर कटघोरा के निकट ग्राम चैतमा के पास एक हुए सडक़ हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल है। बताया जा रहा हैं कि कार एकाएक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और सडक़ के नीचे गहरी खाई में जा गिरी।


जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में कोरबा की ओर आ रहे थे। डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में कार में सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए कटघोरा अस्पताल पहुंचाया गया।

उक्त दुर्घटना दुर्घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चैतमा के पास स्थित एक डिस्पोजल फैक्ट्री के करीब हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटना की वजह जानने के लिए गाड़ी का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू की है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण कार चालक का कार पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।