घर पर युवक की मिली रक्तरंजिश लाश, जांच में जुटी पुलिस

: कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में घर पर एक युवक की रक्तरंजिश लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया युवक का हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पूरी घटना पसान क्षेत्र के ग्राम रानी मार का है। मृतक की पहचान कल्याण सिंह पिता बहादुर सिंह उम्र (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि मदन सिंह के घर में कल्याण का शव संदिग्ध स्थिति में पड़ा है।

सूचना मिलते ही सीन ऑफ क्रा‌ईम मोबाइल यूनिट कोरबा से प्रभारी अधिकारी डॉ सत्यजीत सिंह कोसरिया, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राजश्री सिंह, महिला आरक्षक रूबिना बेगम, आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पर पहुंचे।

घटनास्थल एवं शव की जांच करने पर प्रथम दृष्टया युवक का हत्या किया जाना प्रतीत हुआ है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। युवक की हत्या के मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।