कोरबा जिले की कोरबी पुलिस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 11 किलो चना के साथ जयनारायण यादव को गिरफ्तार किया है। उसने एक जगह से इस चना की चोरी की थी उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331 (3), 305 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।
कोरबी पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कमलेश कुमार के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उसके पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चना बेचने के लिए जय नारायण नामक व्यक्ति पहुंचा है। पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया जिसे वहां से 11 पैकेट चना जप्त किया।
आगे जांच में जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत दमामोदा का सरपंच वितरण प्रणाली की दुकान में सेल्समैन है। उपभोक्ताओं को बांटने के लिए आठ बोरी चना कटघोरा से ला रहा था।
रास्ते में वाहन के फस जाने से उसने अपने भाई इंग्लिश कुमार को फोन कर कहा कि वह चना की बोरियां सुरक्षित रखवा दें। अगली सुबह मौके पर 11 किलो चना गायब था। इसकी सूचना अगली पार्टी को दी गई और इसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677