हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी, ब्लोवर मशीन चोरी

कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी पुल से 100 मीटर दूरी पर मुख्य मार्ग पर स्थित चन्द्र हार्डवेयर दुकान में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की। चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार में सेंध मारकर प्रवेश किया और रंग बनाने वाली ब्लोवर मशीन चोरी कर फरार हो गए।

दुकान संचालक साखाराम कश्यप के अनुसार, अन्य सामानों की चोरी की जांच की जा रही है। हैरान-परेशान संचालक ने मामले की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।