स्नेहा बंजारे ने जू-जित्सु चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक, आयुष निराला को कांस्य

कोरबा। राजनांदगांव में आयोजित जू-जित्सु राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में कोरबा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्नेहा बंजारे ने ने-वाज़ा और कुमिते दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता। आयुष निराला ने दोनों श्रेणियों में कांस्य पदक मिला। ये दोनों उत्तराखंड की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए है।

खिलाडिय़ों की सफलता पर जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल,सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, जिला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन,जिला जू-जित्सु संघ के पदाधिकारी प्रेमराज बंजारे, अजीत शर्मा, देवाशीष कश्यप, रानी मरकाम, ईशा सोनवानी, किरन निराला ने बधाई दी है।