सिटी बस सेवा की मांग, छात्र नेता ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत लोगों को किफायती परिवहन सेवा का लाभ दिलाने के लिए सिटी बसें संचालित करने की मांग छात्र नेता दीपक वर्मा ने की है।

उन्होंने कलेक्टर को इस बारे में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में उपनगरीय क्षेत्र कुसुममुंडा, बांकीमोंगरा, गेवरा, दीपका, एनटीपीसी, दर्री, कटघोरा, छुरी, ढेलवाडीह, बालको, रजगामार, बालको तक सिटी बसों का संचालन सुचारू रूप से होता था, जिससे आमजनों के साथ-साथ महाविद्यालय और स्कूल जाने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को भी काफी लाभ मिलता था।

वर्तमान में इन बसों की संख्या सिमट गई है और स्थिति भी अच्छी नहीं है। कई रास्तों पर ये गाडिय़ां नजर नहीं आ रही है। इससे आम लोगों को सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है।

प्रशासन को चेताया गया कि अगर सेवा बेहतर नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा।