कोरबा। दुर्घटना को न्योता देने के लिए वाहन चालक किसी भी कीमत पर पीछे हटने को तैयार नहीं है। आलम यह है कि शराब के नशे में गाडिय़ां चलाई जा रही हैं। बालको नगर पुलिस ने ऐसे सात वाहन चालकों के खिलाफ धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया और कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया।
सडक़ हादसों पर नियंत्रण करने को लेकर कोरबा जिले में पुलिस अभियान चलाए हुए हैं। इसके अंतर्गत अलग-अलग स्तर पर वाहन चालकों की निगरानी जा रही है। इस मामले में देखा जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन सही तरीके से हो रहा है या नहीं।
बालको नगर पुलिस ने बताया की भवानी मंदिर क्षेत्र अंतर्गत ऑपरेशन संचालित करने के दौरान एल्कोमीटर से वाहन चालकों की जांच की गई। जबकि कई चालक अपनी हरकतों से हमारी नजर में आए। इक्विपमेंट से एग्जामिन करने पर मालूम हुआ कि उन्होंने तय स्केल से ज्यादा अल्कोहल ली हुई थी।
इस दौरान एक पिकअप चालक और 6 दोपहिया चालक को पकड़ा गया। इनके मामले कोर्ट में भेजे गए है।
बताया गया कि इन प्रकरणों में न्यूनतन 10 हजार की पेनॉल्टी फिक्स है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस को 6 महीने के लिए निरस्त करने की अनुशंसा भी पुलिस की ओर से की जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677