कोरबा-करतला। करतला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवानी में पदस्थ पंचायत सचिव राजेन्द्र सोनी की अनुपस्थिति और मनमानी कार्यशैली से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सचिव के मुख्यालय में नहीं रहने और पंचायत भवन में समय पर उपलब्ध न होने के कारण ग्रामीणों को जन्म-मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड, पेंशन और सामाजिक कल्याण के कार्यों के लिए बार-बार पंचायत भवन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
सचिव की अनुपस्थिति से बढ़ी परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि सचिव राजेन्द्र सोनी सप्ताह में मुश्किल से एक या दो दिन ही पंचायत भवन में बैठकर काम करते हैं। जांजगीर-चांपा जिले के चांपा से आने-जाने वाले सचिव महज एक घंटे के लिए पंचायत भवन में रुकते हैं और फिर ताला लगाकर चले जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजेन्द्र सोनी कार्यालय समय में साप्ताहिक बाजार में अपने पैतृक व्यवसाय में व्यस्त रहते हैं, जिससे पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीणों की शिकायतें
ग्राम पंचायत खरवानी के निवासियों ने समाचार सहयोगी को बताया कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने, पेंशन से संबंधित कार्यों और अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए उन्हें बार-बार पंचायत भवन का दौरा करना पड़ता है। सचिव की अनुपस्थिति के कारण कई बार उन्हें निराश लौटना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रत्येक पंचायत में सचिव की नियुक्ति की जाती है, लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी से ग्रामीणों को भारी असुविधा हो रही है।
प्रशासन से सुधार की उम्मीद
ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे और पंचायत सचिव को नियमित रूप से मुख्यालय में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करे। अब देखना यह है कि इस समाचार के प्रकाशन के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आता है या नहीं, और क्या ग्राम पंचायत खरवानी में व्यवस्था में सुधार होता है। ग्रामीणों की उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा और पंचायत के कार्य सुचारू रूप से चल सकेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677