धमतरी जिले के भोयना में अन्नपूर्णा ढाबा के सामने हुए ट्रिपल मर्डर ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। इस जघन्य हत्याकांड में 8 आरोपियों, जिनमें 2 नाबालिग शामिल हैं, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद आरोपियों ने न केवल बेशर्मी दिखाई, बल्कि पुलिस वाहन में बैठकर विक्ट्री पोज देते हुए फोटो भी खिंचवाई। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल खंजर बरामद कर लिया है, साथ ही ढाबे में मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
ढाबे पर विवाद से शुरू हुई वारदात
घटना मथुराडीह मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा पर हुई। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर आरोपी भड़क गए और ढाबे में रखी कुर्सियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसी दौरान रायपुर से आए कुछ युवक खाना खाने पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से एक ने युवकों से बीड़ी मांगी, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने भीड़ बनाकर युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप तीन युवकों की मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक-दो आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया। शेष आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन रातभर चली छानबीन के बाद पुलिस ने सुबह तक सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि सभी संदिग्ध हिरासत में हैं और प्रारंभिक विवेचना जारी है। आरोपियों का संबंध मथुराडीह, भोयना और कोर्रा जैसे आसपास के गांवों से है।
हथियार बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल खंजर बरामद कर लिया है। साथ ही, ढाबे में हुई तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो इस वारदात से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही पूरी स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।
इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में दहशत फैलाई है, बलकी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677