वन अधिकारी के घर चोरी, 30 हजार नकदी और 1 लाख के जेवरात गायब, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी फॉरेस्ट कॉलोनी में डिप्टी रेंजर भरत राम धीवर के सरकारी आवास में चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। चोरों ने 30 हजार रुपये नकद और करीब 1 लाख रुपये कीमती सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना उस समय हुई, जब अधिकारी का परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए जांजगीर जिले के अपने गांव कोसा गया हुआ था।

पुलिस के अनुसार, डिप्टी रेंजर भरत राम धीवर ने सोमवार दोपहर कोरबा लौटने पर अपने घर में चोरी का पता चला। चोरों ने मुख्य सड़क के किनारे बने आवास के सामने गेट का ताला तोड़ा और दीवार के सहारे अंदर घुसकर बेडरूम व अन्य कमरे के ताले तोड़ दिए। इसके बाद अलमारी में रखे चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। धीवर ने तुरंत सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ हाल ही में जेल से छूटे संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है। यह घटना कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर हुई, जहां 24 घंटे लोगों की आवाजाही रहती है, जिससे चोरों की साहसिकता पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा किया है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है, खासकर जब फॉरेस्ट कॉलोनी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ऐसी वारदात हो रही है।