कोरबा-कटघोरा। इंटरनेशनल रेडक्रॉस सोसायटी की कटघोरा ब्लॉक इकाई का गठन कलेक्टर के आदेश पर किया गया। समिति के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल की अनुशंसा पर और जिला प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने ब्लॉक इकाई का गठन किया। इस इकाई में 13 सदस्यों को दायित्व सौंपा गया है।
नई इकाई में अजय गर्ग को अध्यक्ष, घनश्याम शर्मा को उपाध्यक्ष, और मुकेश गोयल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों में मनोज अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, प्रकाश अग्रवाल, राजू दास दीवान, भारत भूषण साहू, नवीन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल और दिनेश अग्रवाल को शामिल किया गया।
डॉ. गोपाल बन गोस्वामी को संस्था का सह-संरक्षक और आजीवन सदस्य नियुक्त किया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677