ब्रह्माकुमारियों ने राखी बांधकर दिया नशा-मुक्त और सकारात्मक समाज का संदेश

कोरबा। ब्रह्माकुमारी संस्था की सदस्याओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को राखी बांधी और मानवता के हित में कार्य करने का संदेश दिया। इस दौरान सभी को ईश्वरीय उपहार भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालयों से हुई, जहां नशा मुक्ति, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक सोच के महत्व पर जोर दिया गया।इसके बाद जिला कारागार,कलेक्ट्रेट,जिला पुलिस बल,होमगार्ड,रेलवे स्टेशन,एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय, प्रेस कॉम्पलेक्स, अस्पताल सहित अन्य संस्थानों में बहनों ने राखी बांधकर नशा-मुक्त, तनाव-मुक्त और प्रेमपूर्ण समाज का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन अब केवल भाई-बहन का पर्व नहीं, बल्कि आत्मा को बुरी प्रवृत्तियों से बचाने और ईश्वर से अटूट संबंध जोड़कर आंतरिक शक्ति प्राप्त करने का संकल्प है।