मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कोरबा। कुलहरिया गांव में 38 वर्षीय पुरुषोत्तम गोंड ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोरबी चौकी पुलिस के अनुसार, मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। परिजन उसका इलाज करा रहे थे, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। रविवार को उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मरचुरी में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।