राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर छुरीकला में विधायक ने बुनकरों को किया सम्मानित

कोरबा। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर छुरीकला में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद पटेल ने हथकरघा क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत बुनकरों का सम्मान किया। इस दौरान विधायक ने बुनकरों के योगदान की सराहना की और हथकरघा उद्योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि छुरीकला का हथकरघा उद्योग जमीदारी काल से कोसा बुनकरी के लिए प्रसिद्ध रहा है। कोसा के कपड़े लंबी प्रक्रिया के बाद तैयार होते हैं और लोगों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत से लेकर नगर पंचायत बनने तक यह उद्योग निरंतर फलता-फूलता रहा है।

अब यहां एक्सपोर्ट क्वालिटी के सेरीकल्चर टेक्सटाइल्स भी तैयार हो रहे हैं। विधायक ने सहेलूराम देवांगन जैसे दिग्गज बुनकरों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने इस व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और बुनकरों को रोजगार के अवसर प्रदान किए।

उन्होंने हथकरघा को भारत की हस्तशिल्प इंडस्ट्री का मजबूत आधार बताते हुए इसे रोजगार सृजन का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रीतम देवांगन, भाजपा नेता हीरालाल पंजवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।