NH-130 पर दर्दनाक हादसा: दो की मौत, तेज रफ्तार कार ने ली जान

कोरबा।नेशनल हाइवे 130 पर मोरगा में हुए एक दुखद हादसे में दो लोगों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब झारखंड निवासी कृष्ण मुरारी पांडेय और उत्तरप्रदेश निवासी मोहम्मद उस्मान खान हाइवे किनारे अपने वाहन की मरम्मत करा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आई एक कार ने दोनों को चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिला मुख्यालय कोरबा से 90 किलोमीटर दूर मोरगा में हुआ। दोनों व्यक्ति अपने वाहन में आई खराबी को ठीक कराने के लिए हाइवे के किनारे खड़े थे। इसी दौरान अंबिकापुर परिवहन कार्यालय में पंजीकृत एक चारपहिया वाहन, जिसका मालिक कोई सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है, ने लापरवाही से दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात बाधित रहा।

मोरगा पुलिस चौकी प्रभारी एम.आर.मरकाम और एनएच पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू की। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को रात में ही सूचित कर दिया गया था। परिजन आज कोरबा पहुंच गए हैं। शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी भेजा गया है।

पुलिस ने कार चालक के खिलाफ बीएनएसएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि एनएच 130 पर पहले भी कई ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित कर सुधार कार्य किए गए हैं। पिछले महीने 15 से अधिक डेंजर जोन की पहचान की गई थी, लेकिन यह हादसा सड़क सुरक्षा के लिए और सतर्कता की जरूरत को दर्शाता है।