अवैध पार्किंग से बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था, पॉम मॉल के सामने जाम की समस्या

कोरबा। शहर में यातायात व्यवस्था बार-बार अवैध पार्किंग के कारण बिगड़ रही है। खासकर ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास पॉम मॉल के सामने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग से जाम की स्थिति बन रही है। ट्रैफिक पुलिस ने इस क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटवाया और आवश्यक कार्रवाई की।

शाम ढलने के बाद पॉम मॉल के सामने जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है। मुख्य सड़क पर लोग मनमाने ढंग से दोपहिया वाहन खड़ा कर रहे हैं, जिससे आसपास की दुकानों के सामने भी अवैध पार्किंग का नजारा बन रहा है। संकरी सड़क पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण चारपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। यह समस्या एसपी के संज्ञान में आने के बाद ट्रैफिक पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके तहत पिछली शाम लाइन से बाहर खड़े वाहनों को हटवाया गया।

चारपहिया वाहनों की पार्किंग से बढ़ रही परेशानी

जानकारी के अनुसार, पॉम मॉल के सामने अवैध पार्किंग की मुख्य वजह चारपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था है। मॉल के पिछले परिसर में चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है, लेकिन इसके लिए शुल्क देना अनिवार्य है। शुल्क से बचने के लिए लोग अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। कुछ मामलों में अधिकारियों के वाहनों की अवैध पार्किंग भी दूसरों को प्रोत्साहन दे रही है। इससे दोपहिया वाहन चालक भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई है।

ट्रैफिक पुलिस ने पहले भी इस क्षेत्र में कार्रवाई की है, लेकिन समस्या बार-बार उभर रही है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में स्थायी समाधान के लिए सख्त निगरानी और पार्किंग व्यवस्था में सुधार किया जाए।