कोरबा जिले के प्रेम नगर चौक में शनिवार को तेज रफ्तार और लापरवाही भरे ओवरटेक के कारण दो बाइकों की जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बाइक तेज गति से दूसरी को ओवरटेक करने की कोशिश करती है, जिसके बाद दोनों वाहन असंतुलित होकर टकरा जाते हैं और सवार लगभग 15 फीट दूर सड़क पर जा गिरते हैं।
घटना दर्री थाना क्षेत्र की है, जहां दोनों बाइक कोरबा से दर्री की ओर जा रही थीं। एक बाइक पर एक युवक और दूसरी पर दो युवक सवार थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक सिर के बल सड़क पर घसीटता चला गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय एक तेज रफ्तार यात्री बस भी वहां से गुजर रही थी। गिरे हुए युवक बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। दर्री थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सभी घायल दर्री इलाके के निवासी हैं।
यह हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही और हेलमेट न पहनने की गंभीरता को उजागर करता है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और हेलमेट पहनने की अपील की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677