ग्रामीण विद्यार्थियों को मिली जीव विज्ञान की विशेषज्ञ शिक्षिका, पढ़ाई में बढ़ी रुचि

कोरबा।जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के वनांचल क्षेत्र मांचाडोली स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण योजना के तहत जीव विज्ञान की विशेषज्ञ शिक्षिका श्रीमती राजमणि टोप्पो की नियुक्ति से विद्यार्थियों की पढ़ाई में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से इस विद्यालय में जीव विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए विशेषज्ञ शिक्षक की कमी थी, जिसके कारण छात्रों को जटिल अवधारणाओं को समझने में कठिनाई होती थी।

शिक्षिका राजमणि टोप्पो के आने से स्थिति बदल गई है। वे चार्ट, मॉडल और रोजमर्रा के उदाहरणों के माध्यम से जटिल विषयों को सरलता से समझा रही हैं। इससे विद्यार्थियों में न केवल विषय के प्रति रुचि बढ़ी है, बल्कि उनकी जिज्ञासा और आत्मविश्वास भी बढ़ा है। कक्षा 12वीं के छात्र दीक्षांत दास मानिकपुरी ने बताया, “मैडम के आने से जीव विज्ञान आसान हो गया है। पहले कोशिका, डीएनए, हार्मोन जैसे शब्द समझना मुश्किल था, लेकिन अब हम शरीर की बनावट और जैविक प्रक्रियाओं को बेहतर समझ रहे हैं।”

इसी तरह, छात्रा नंदनी यादव ने कहा, “मैडम हर टॉपिक को इतने सरल तरीके से समझाती हैं कि चित्र बनाना और याद रखना आसान हो गया है।” छात्रा यास्मीन खातून ने बताया कि शिक्षिका उन्हें सवाल पूछने के लिए प्रेरित करती हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ी है।

शिक्षिका राजमणि टोप्पो ने कहा, “बच्चों में सीखने की ललक है, बस उन्हें सही दिशा और सरल भाषा की जरूरत है। मैं टॉपिक को रोजमर्रा की चीजों से जोड़कर समझाती हूँ, जिससे बच्चे आत्मविश्वास के साथ सीख रहे हैं।”

विद्यालय के प्राचार्य के. आर. भारद्वाज ने बताया कि इस नियुक्ति से न केवल विद्यार्थियों की रुचि बढ़ी है, बल्कि परीक्षा परिणामों में भी सुधार की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “शासन की यह पहल मांचाडोली और आसपास के गांवों के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”