श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में 16अगस्त को रानी गेट मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा

कोरबा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दिव्य शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक शोभायात्रा 16 अगस्त, शनिवार को शाम 4 बजे से माँ दुर्गा मंदिर, रानी गेट से गांधी चौक होते हुए सप्तदेव मंदिर तक निकाली जाएगी।

शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों पर आधारित झांकियां, भक्ति रथ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राधा-कृष्ण की झलकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। आयोजन में शहर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों और नागरिकों की सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, अति विशिष्टि अतिथि सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, अशोक मोदी सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे। शोभायात्रा की व्यवस्था में राधाकृष्ण सेवा समिति, कोरबा के सदस्यगण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।