श्रीमती श्यामकली डहरिया को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग में कार्यरत श्रीमती श्यामकली डहरिया को आज निगम के रजिस्टार व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी की अगुवाई में निगम के जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी।

28 वर्ष तक सेवा देने वाली श्रीमती डहरिया की स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने कहा कि श्रीमती डहरिया ने पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ निगम में अपनी सेवाएं दी, वे जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग में कार्यरत थी, निगम के जन्म-मृत्यु का रजिस्टार होने के नाते उन्होने मेरे अधीनस्थ कार्य किया। उन्हें जनवरी माह में निगम का फेस आफ द मंथ भी चुना गया था। उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किए।

सम्मान समारोह में वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा के साथ ही स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र कुमार थवाईत, शैलेन्द्र नामदेव, सतानंद द्विवेदी, गिरवर विश्वकर्मा, उत्तमदास महंत, रविकरण सिंह, श्रीमती पुष्पा राठौर, ललिता, कमलकांत शर्मा, सचिन, धनमोहन रात्रे, पंकज गभेल, संदीप कैवत्र्य, शिव उरांव, रामी डहरिया, मालती सोनी, दिनेश अघरिया, गायत्री साहू आदि के साथ अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।