अशोक वाटिका को और बेहतर बनाने के लिए निगम आयुक्त का निरीक्षण, सुधार कार्य के निर्देश

कोरबा। वन विभाग के संरक्षण और नगर निगम द्वारा प्रबंधित अशोक वाटिका को बेहतर करने के लिए काम हो रहा है। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने यहां का निरीक्षण करने के साथ व्यवस्था का जायजा लिया। कहा गया कि जो कमियां पाईं गईं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा।

50 एकड़ के विस्तृत क्षेत्रफल में फैले अशोक वाटिका में भ्रमण, मनोरंजन, योगा प्राणायाम, कसरत व्यायाम की सुविधा  सहित अन्य विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, उद्यान के विस्तृत पाथवे में रनिंग करने, पैदल चलने, योगा प्राणायाम एवं कसरत व्यायाम आदि करने सहित भ्रमण मनोरंजन हेतु प्रतिदिन लगभग 500 से ज्यादा नागरिक वहॉं पर पहुंचते हैं तथा सुविधाओं का लाभ उठाते हैं।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने वाटिका में स्थित योगा प्लेटफार्म का मरम्मत व सुधार कार्य कर, उसे हटमेन्ट स्वरूप में निर्मित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए, बरसात की वजह से उद्यान के पाथवे में काई जमा होने से फिसलन की स्थिति न बने इस हेतु सम्पूर्ण पाथवे की ब्लीचिंग व साफ-सफाई के निर्देश भी उन्होने अधिकारियों को दिए, पाथवे की टाईल्स कुछ स्थानों पर नीचे धस गई है, जिसका सुधार कराया जाएगा। आयुक्त ने निगम की कर्मशाला को भी देखा।

विभिन्न वाहन यथा कम्पेक्ट मशीन, जे.सी.बी., डम्पर प्रेशर, पानी टैंकर, ट्रक माउंटेड, हाईड्रोलिक वाहन, ट्रक ट्रेक्टर, काऊकेचर, टाटा ऐस हाईड्रोलिक टीपर, राईडिंग जेटिंग मशीन सहित अन्य विभिन्न वाहनों व मशीनरियों का सघन रूप से निरीक्षण किया एवं कर्मशाला में रखे वाहन पंजी का अवलोकन कर वाहनों के कार्य पर रवाना होने, वाहनों के उपयोग एवं उनकी वापसी आदि की जानकारी ली।

इस मौके पर सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरूभेले के साथ ही अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता  सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, विपिन मिश्रा, सोमनाथ डेहरे, अभय मिंज आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।