कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत किशोरी बालिकाओं के लिए ऑनलाईन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल छात्रावास कोरबा में किया गया। जिसमें मेडिकल की सभी छात्राएँ एवं स्टॉफ सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यशाला में पुलिस विभाग के मास्टर ट्रेनर के द्वारा छात्राओं को वर्तमान में हो रहे ऑनलाईन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, मंहगे गिफ्ट का झांसा, शीघ्र लोन प्राप्ति हेतु अनजान एप्लीकेशन का उपयोग एवं सोशल मीडिया में एआई के माध्यम से हो रहे साइबर क्राइम से सतर्क रहने एवं इस प्रकार की घटनाओं से स्वयं को किस प्रकार सुरक्षित रखे इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
साथ ही महिला सरंक्षण अधिकारी एवं विधिक प्राधिकरण से पैरालीगल वॉलेन्टिर द्वारा लोक अदालत, निशुल्क विधिक सेवा,घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या निषेध, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम आदि किसी भी प्रकार से होने वाले आकस्मिक घटनाओं से बचाव एवं छेड़छाड़ से स्वयं को सुरक्षित रखने संबंधी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाईन 181, चाल्ड हेल्प लाईन 1098 आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677