पसान रेंज में हाथियों का तांडव, मवेशियों पर हमला, फसल और बाइक क्षतिग्रस्त

कोरबा जिले के पसान रेंज में पिछले चार दिनों से जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तनेरा गांव में बीती रात एक लोनर हाथी ने त्रिलोक सिंह के गोठान में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक भैंस की मौत हो गई और एक बछड़े का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हाथी ने पास खड़ी एक मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया। मृत भैंस का पोस्टमार्टम कराने के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया है, जबकि घायल बछड़े का इलाज शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि त्रिलोक सिंह का गोठान उनके घर से 200 मीटर दूर जंगल के बीच में स्थित है, जहां रात करीब 2 बजे एक हाथी ने उत्पात मचाया। ग्रामीण को सुबह गोठान पहुंचने पर इस घटना की जानकारी हुई।

कोरबा वनमंडल के कुदमुरा और कोरबा रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों के दल विचरण कर रहे थे, जिनमें से अधिकांश अब पड़ोसी धरमजयगढ़ डिविजन के जंगल की ओर चले गए हैं। हालांकि, कुदमुरा रेंज के कटकोरा क्षेत्र में 7 हाथियों का एक दल अभी भी सक्रिय है, जिसने आधा दर्जन किसानों की धान की फसल को बर्बाद कर दिया है। वन विभाग इन हाथियों की निगरानी कर रहा है, लेकिन लगातार फसल नुकसान और मवेशियों पर हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।