मातृछाया प्रकल्प ने 46वां दत्तक शिशु सौंपा

कोरबा। सेवा भारती के मातृछाया प्रकल्प ने 46वें दत्तक ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कर एक और दंपत्ति को शिशु गोद लेने का सौभाग्य प्रदान किया।

इस अवसर पर एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के प्रबंधक उत्खनन केके कमल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने मातृछाया के कार्यों को संवेदनशील और मानवता के हित में सराहनीय बताया।

सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश नाहक ने मातृछाया को भारतीय परंपरा और करुणा का प्रतीक बताते हुए समाज से ऐसे प्रकल्पों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में सेवा भारती परिवार और समाजसेवा से जुड़े डॉ. विशाल उपाध्याय, जुड़ावन सिंह ठाकुर, किशोर बुटोलिया, उमेश सोनी, अभिषेक शर्मा, विनोद अग्रवाल, भागीरथी चंद्रा, चंद्रमा सिंह राजपूत, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती शोभा सिंह, श्रीमती रीता श्रीवास्तव और श्रीमती निक्की उपाध्याय शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन सेवा भारती के कोषाध्यक्ष गोविंद माधव उपाध्याय ने किया। मातृछाया प्रकल्प के इस प्रयास से न केवल शिशुओं को नया परिवार मिल रहा है, बल्कि दंपत्तियों की गोद भी खुशियों से भर रही है।