नागपंचमी में कोबरा का सफल रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया

कोरबा। नागपंचमी के अवसर पर कोरबा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने परंपरागत रूप से सर्प पूजा की और इसे प्रतीकात्मक रूप से मनाया। इस दौरान पोड़ीबहार क्षेत्र में एक कोबरा सांप के रेस्क्यू की घटना सामने आई।

एक आवास के छज्जे में सामान के बीच छिपे कोबरा को रेस्क्यू टीम ने बड़ी सावधानी से पकड़ा।

टीम प्रभारी जितेंद्र सारथी ने बताया कि सामान हटाने के बाद कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और टीम का आभार जताया। रेस्क्यू के बाद कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।