17 करोड़ की मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण तेज, बेतरतीब पार्किंग की समस्या होगी दूर

उच्च स्तरीय क्षमता है इस प्रोजेक्ट की, कलेक्टर ने लिया जायजा

कोरबा । लंबे समय से कोरबा वाहनों के बेतरतीब पार्किंग के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या से जूझ रहा है। इसे हल करने के लिए कोशिश जारी है। जिला खनिज न्यास मद से 17 करोड़ की लागत से जी-प्लस-3 मल्टीलेवल पार्किंग का काम जोर-शोर से चल रहा है। इसके जल्द पूरा होने के साथ गाडिय़ों को पार्क करने की बड़ी समस्या हल होने की उम्मीद है।

कलेक्टर अजीत वसंत ने निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार को इस प्रोजेक्ट की प्रगति जानने के लिए निरीक्षण किया। कोरबा के सुनालिया चौक से दर्री रोड की ओर जाने वाले बाईपास मार्ग पर 256 चार पहिया वाहनों की क्षमता वाले जी प्लस थ्री मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। अधिकारियों ने निरीक्षण के साथ उक्त मल्टीलेवल पार्किंग में वाहनों की पार्किंग से शेष बचे हुए फ्लोर व स्थल के अन्य उपयोग के संबंध में आवश्यक निर्णय लिए जाने हेतु समिति का गठन करने को कहा। निर्णय के अनुसार आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कहा गया कि यह प्रोजेक्ट शहर के लिए उपयोगी साबित होगा और कई समस्याओं को दूर करेगा।

अधिकारियों ने सी.एस.ई.बी.चौक के समीप स्थित निगम के भण्डारगृह से अशोक वाटिका होकर स्टेडियम की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग में निर्मित डिवाईडर व अन्य कार्यो को देखा। इस काम पर 1.12 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है।

इससे  1140 मीटर ग्रीलयुक्त डिवाईडर व 60 नग स्ट्रीट लाइट लगाए जाने है। जिला खनिज न्यास मद के अंतर्गत ही मुड़ापार बाजार का सम्पूर्ण रेनोवेशन का कार्य भी निगम द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत 55 नग शेड स्थापित किए गए हैं। बरबसपुर में 03 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से ट्रामिल मशीन की स्थापना की जा रही है, जिसके माध्यम से शहर में प्रतिदिन उत्सर्जित होने वाले ठोस अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराया जाएगा।

बताया गया कि डीएमएफ के 40 लाख से केएन कॉलेज का नवीनीकरण कराया जाएगा। मूल स्वरूप में बिना किसी परिवर्तन के इस काम को किया जाना है।

इस मौके पर सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरूभेले के साथ ही अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, विनोद शांडिल्य, भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, राहुल मिश्रा, आकाश अग्रवाल, लीलाधर पटेल, सोमनाथ डेहरे, अश्वनी दास आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।