सहायक प्राध्यापिका गायत्री साहू को मिली पीएच.डी. की उपाधि, भारी धातुओं पर शोध में उल्लेखनीय योगदान

कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के रसायन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती गायत्री साहू को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा पीएच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

उन्होंने अपना शोध कार्य शासकीय ई. राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर की रसायन शास्त्र की सहायक प्राध्यापिका डॉ. श्रीमती रीता बाजपेई के मार्गदर्शन में पूर्ण किया।

श्रीमती साहू का शोध विषय “ए स्टडी ऑफ बीहेवियर ऑफ हैवी मेटल्स इन सेलेक्टेड प्लांट स्पीशीज एंड रिस्पेक्टिव सॉइल सैम्पल्स ऑफ कोरबा” था, जिसमें उन्होंने कोरबा क्षेत्र के चुनिंदा पौधों और मिट्टी के नमूनों में भारी धातुओं के व्यवहार का अध्ययन किया।

इस शोध से पर्यावरण और रसायन विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।

इस उपलब्धि में उनके पति राजेश राजन के सहयोग और परिवार के प्रोत्साहन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि कोरबा के शैक्षणिक समुदाय के लिए भी गर्व का विषय है।