कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज कोरबा का शपथ ग्रहण समारोह आशीर्वाद पाइंट में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मोहनलाल जैन, मुरलीधर माखीजा, रामसिंह अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी उपस्थित रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपे। शपथ अधिकारी सीए आशीष खेतान ने अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को व्यापारियों के हित में कार्य करने की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि वे अपनी टीम के साथ व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे। पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने चेम्बर को वटवृक्ष की संज्ञा दी और व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि चेम्बर व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने चेम्बर भवन के अतिरिक्त निर्माण के लिए महापौर निधि से सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि लखनलाल देवांगन ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए चेम्बर भवन के प्रथम तल निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने स्वच्छता और विकास में व्यापारियों की भागीदारी पर जोर देते हुए विकसित कोरबा के निर्माण का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
कोरबा,दर्री,छुरी,कटघोरा,गेवरा,दीपका,हरदीबाजार, बाल्को, निहारिका आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
महामंत्री नरेंद्र अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया और स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677