कोरबा। बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद के विपक्षी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास और जिलाध्यक्ष मनोज चौहान के नेतृत्व में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर सामान्य सभा के आयोजन और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की। विपक्षी पार्षदों ने बंद स्ट्रीट लाइट, जलभराव, सड़क कटाव और विकास कार्यों में देरी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।


नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने बताया कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम, 1961 की धारा 54 के अनुसार, प्रत्येक दो माह में कम से कम एक बार सामान्य सभा का आयोजन अनिवार्य है।
हालांकि, कई महीनों से सभा आयोजित नहीं होने के कारण जनता से जुड़े मूलभूत और विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने जिलाधीश से जल्द से जल्द सभा आयोजित करने हेतु निर्देश देने का आग्रह किया।
पार्षद राकेश अग्रवाल, राजकुमार मिश्रा और निक्कू कुकरेजा ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र में लगभग 80% स्ट्रीट लाइटें बंद हैं, जिससे बरसात में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इसके अलावा, जलभराव और सड़क कटाव की समस्याएं भी गंभीर हैं, जिनका समाधान नहीं हो रहा।
इस अवसर पर पार्षद संदीप डहरिया, ओमप्रकाश कुमार, इंद्रजीत बींझवार, लालू साहू, आजाद खान, जुनैद मेमन और धनंजय राठौर सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे। सभी ने जिलाधीश से त्वरित कार्रवाई की मांग की।


Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677