गंदगी पर सख्ती: राजू होटल पर 50 हजार, शराब दुकान पर 5 हजार का जुर्माना

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा ने स्वच्छता के उल्लंघन पर कड़ा रुख अपनाते हुए टी.पी.नगर स्थित राजू होटल के संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। होटल द्वारा अपशिष्ट और कोयले की राख नाली में डालने तथा मलवा सड़क पर फेंकने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला ने बताया कि संचालक को चेतावनी दी गई है कि दोबारा ऐसा करने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई होगी।

इसी तरह, खरमोरा मैगजीनभांठा की एक शराब दुकान पर परिसर और आसपास गंदगी फैलाने के लिए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। निगम ने संचालक को कचरे का उचित प्रबंधन करने और गंदगी रोकने के निर्देश दिए।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में कोरबा में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है। आयुक्त स्वयं प्रतिदिन सुबह 7 बजे शहर का दौरा कर सफाई, अतिक्रमण, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।

उनके निर्देश पर जोन कमिश्नर और निगम अमला वार्डों में सक्रिय है, जो लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है।

आयुक्त ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता से कोई समझौता नहीं होगा। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना और वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अपील है कि वे सड़क, नाली और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न डालें और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।