रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में साइबर ठगों ने खम्हारडीह थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक पृथ्वीराज सिंह को अपना शिकार बनाया। ठगों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर कांस्टेबल से 20 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की।
ठगों ने systembusiness.com नामक वेबसाइट के जरिए पृथ्वीराज से संपर्क किया। कथित ऑनर राजेश विश्वकर्मा और आयुषी ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ऑनलाइन बिजनेस में भारी मुनाफे का झांसा दिया।
आरक्षक को वर्चुअल मुनाफा दिखाकर अलग-अलग बैंक खातों में RTGS और NEFT से लाखों रुपये ट्रांसफर करवाए गए। जब पृथ्वीराज ने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने अकाउंट वेरीफिकेशन के नाम पर 13 लाख रुपये और मांगे। शक होने पर आरक्षक ने रकम वापस मांगी, लेकिन ठगों ने इनकार कर दिया।
पृथ्वीराज की शिकायत पर खम्हारडीह थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह घटना साइबर ठगी के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है, जहां आम लोग ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी भी शिकार बन रहे हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अज्ञात प्लेटफॉर्म पर निवेश से बचें और सोच-समझकर निर्णय लें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677