कोरबा। डिजिटल ट्रांसफॉर्मिंग वैन (डीटीवी) के तहत कोरबा में कचरा प्रबंधन और व्यक्तिगत स्वच्छता पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चौहान ने नगर निगम कोरबा के स्टाफ और डीटीवी के छात्रों को आधुनिक तकनीकों, स्वच्छता के महत्व और चुनौतियों से निपटने के उपायों की जानकारी दी। एनआईआईटी फाउंडेशन ने वृक्षारोपण के लिए पौधे प्रदान किए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव अग्रवाल (नई दिल्ली), असिस्टेंट मैनेजर ऋषभ पांडे (रांची), असिस्टेंट मैनेजर अलीम शेख (महाराष्ट्र) सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
पीआईयू श्री पंकज ने सक्रिय सहयोग दिया। इंदौर नगर निगम टीम के मार्गदर्शन को प्रतिभागियों ने सराहा। कार्यक्रम का आयोजन जितेंद्र राठौर, शुभम पोद्दार, बादल गिरी गोस्वामी और अन्य ने किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677