सिपेट में नव प्रवेशित छात्रों के लिए “समाज और प्रकृति में सद्भाव” पर परिचर्चा आयोजित

कोरबा। सिपेट, कोरबा द्वारा नव प्रवेशित डिप्लोमा छात्रों के लिए “समाज में सद्भाव, प्रकृति में सद्भाव” विषय पर एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारीज जमनीपाली की संचालिका बिंदु, मधुबाला, स्मृति, और सिपेट ट्रेनिंग संचालक दिवेश मेश्राम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बिंदु ने अपने संबोधन में कहा कि समाज और प्रकृति में सद्भाव जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का आधार है।

मधुबाला ने राजयोग के लाभों पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को बताया। स्मृति ने भी अपने विचार साझा किए।

दिवेश मेश्राम ने ब्रह्मकुमारीज के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ-साथ विभाग के शिक्षक भी मौजूद रहे।