निगम आयुक्त ने किया शारदा विहार क्षेत्र का दौरा, साफ-सफाई और जलापूर्ति की समस्याओं पर लिया संज्ञान

कोरबा। कोरबा शहर के शारदा विहार क्षेत्र और आसपास की बस्तियों में नागरिक सुविधाओं का जायजा लेने के लिए निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ दौरा किया। उन्होंने शारदा विहार, अटल आवास, निचली बस्ती, अमरैयापारा, स्टेशन रोड बस्ती, संजयनगर और नई बस्ती में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति और सड़क रोशनी की स्थिति का निरीक्षण किया।

दौरान भ्रमण में कुछ स्थानों पर गंदगी, कचरा जमा होने और नालियों में अवरोध देखकर आयुक्त ने नाराजगी जताई।

उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षक और ठेकेदार को नियमित और मानक के अनुरूप सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

संकरी गलियों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए रिक्शा न पहुंचने पर सीटी के माध्यम से लोगों को सूचित करने और कचरा लाने को कहा गया।

आयुक्त ने शारदा विहार मार्ग पर निर्माणाधीन सियान सदन और स्टेशन रोड पर टूटी नहर की बाउंड्रीवाल की मरम्मत के लिए जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।

भ्रमण के दौरान जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत, आकाश अग्रवाल, उप जोन प्रभारी अजय कुमार अग्रवाल, गिरवर विश्वकर्मा और परमानंद राठौर मौजूद रहे।

आयुक्त ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।