30 कराटे खिलाड़ी रायपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम

कोरबा, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता में कोरबा जिले के 30 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 27 और 28 जुलाई को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में होगी।

कोरबा जिला कराटे संघ के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि बालक वर्ग में अक्षत साहू, नेवान आर पिल्लै, अक्षत पांडेय, अधृत नारायण पांडेय, गुंजन देवांगन, लोमश प्रसाद सिन्हा, महेव इक्का, आर्यान विक्टर सिंह, लखन साहू, अनुज अग्रवाल, आयुष उरांव, अमन टोप्पो, दीपक रोहदास, आशुतोष पाठक, अनीश कुमार खरे, धीरज बरेठ, समीर कंवर, प्रतीक सिंह और बालिका वर्ग में आर्या सेठी, मिया फ्रांसिस अल्लापट्ट, स्वाति ओगरे, रुचिश्री राहंगडाले, एंजेल यादव, एकदा महन्त, जैस्मिन कुर्रे, पारस बंजारे, संपदा सक्सेना, काव्या श्रीवास, रागिनी निर्मलकर शामिल हैं।

विजेता खिलाड़ियों को सितंबर में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कोरबा के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है और जिला कराटे संघ को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।