कोरबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी विद्यालय, रजकम्मा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।
इस दौरान अधिकार मित्र नारायण कैवर्त, श्रीमती रमा साहू और प्रभारी प्राचार्य पुष्पक साहू ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक किया और उत्पीड़न रोकने के उपाय सुझाए।
शिविर में चाइल्ड हेल्पलाइन की उपयोगिता, बाल विवाह रोकने की पहल, मोटर वाहन अधिनियम के तहत नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर जुर्माना, बाल श्रम, बाल अधिकार अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच का अंतर, साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके अलावा छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में भी बताया गया। छात्रा तनीशा ने एक ज्वलंत मुद्दे पर सवाल उठाया, जिसका अतिथियों ने संतोषजनक जवाब दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। संचालन विनोद जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर कुमुदिनी राम, कमलेश्वरी साहू, सितारा अग्रवाल, कल्पना कुजूर सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677