विकास कार्यों के लिए 23.27 करोड़ स्वीकृत, स्कूल भवन से लेकर स्काई लिफ्ट तक शामिल

कोरबा। कोरबा जिला प्रशासन ने जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ 27 लाख 581 रुपये की राशि स्वीकृत की है। इन कार्यों में विद्युत सुधार, स्कूल भवनों का निर्माण, बाउंड्रीवाल और अन्य आवश्यक कार्य शामिल हैं।

स्वीकृत परियोजनाओं में बांकीमोंगरा नगर पालिका के लिए जेम पोर्टल से बैक हो लोडर खरीद हेतु 33 लाख 90 हजार रुपये, बरबसपुर में सीबीजी प्लांट के लिए प्रीकास्ट और ब्रिकवर्क बाउंड्रीवाल, एंट्री गेट व मिट्टी फिलिंग के लिए 1 करोड़ 99 लाख 58 हजार रुपये, कटघोरा में खाद भंडारण केंद्र के लिए अहाता निर्माण हेतु 26 लाख 67 हजार रुपये, पाली विकासखंड के ग्राम बोईदा में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये, उरगा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास डोमनाला स्टॉपडैम निर्माण के लिए 2 करोड़ 89 लाख 12 हजार 766 रुपये और बांकीमोंगरा के लिए 13 मीटर स्काई लिफ्ट की खरीद हेतु 34 लाख 35 हजार रुपये शामिल हैं।

इसके अलावा बीज प्रसंस्करण केंद्र, विभिन्न स्थानों पर स्कूल भवन, आंगनबाड़ी, बाउंड्रीवाल निर्माण और अन्य आवश्यक सामग्री आपूर्ति जैसे कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं।