लूट और वाहन चोरी के आरोपी दो सगे भाई गिरफ्तार, 2 लाख की संपत्ति बरामद

रायपुर पुलिस ने पर्स और मोबाइल लूट तथा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी निर्मल महानंद उर्फ साहिल (22) पूर्व में हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में जेल जा चुका है, जबकि उसका नाबालिग भाई वाहन चोरी के मामले में पहले पकड़ा गया था।

पुलिस ने इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक बरामद की है, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है।

20 जुलाई को न्यू आनंद नगर की एक महिला और उनकी सास से फाफाडीह में बाइक सवार दो युवकों ने पर्स छीना, जिसमें ₹3,000 नकद और दो मोबाइल फोन थे। इस दौरान महिला को चोट भी आई।

गंज थाने में मामला दर्ज होने के बाद CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

पूछताछ में पता चला कि दोनों ने देवेंद्र नगर में एक अन्य मोबाइल लूट और खमतराई से पल्सर बाइक चुराई थी।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दोनों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी भावेश गौतम और परेश पांडेय के नेतृत्व में यह सफलता मिली।

पुलिस ने लूट और चोरी की सामग्री बरामद कर संबंधित थानों को सूचित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।