रायपुर से दुर्ग के अमलेश्वर क्षेत्र के ग्राम जमराव एनीकट पर पिकनिक मनाने आए छह दोस्तों का आनंद उस समय मातम में बदल गया, जब बुधवार, 24 जुलाई को खारून नदी में नहाने उतरे दो किशोर तेज बहाव में बह गए। हादसे में यशवंत (16) और आशीष सरोज (15) की जान चली गई।
दोपहर में खाना खाने के बाद यशवंत और आशीष नदी में नहाने उतरे। तेज बहाव के कारण दोनों बह गए और कुछ ही पलों में नजरों से ओझल हो गए। बाकी दोस्तों ने शोर मचाकर मदद मांगी।
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बुधवार शाम को यशवंत का शव एनीकट से 30 मीटर दूर मिला, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश रोक दी गई।
गुरुवार सुबह ऑपरेशन फिर शुरू हुआ और आशीष का शव बरामद कर लिया गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचित किया गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन ने बरसात के मौसम में नदियों के तेज बहाव में न उतरने की अपील की है। यह हादसा प्राकृतिक जल स्रोतों में सावधानी की अहमियत को रेखांकित करता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677