नारायणपुर में 8 हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 33 लाख का इनामी टेक्निकल कमांडर भी शामिल

नारायणपुर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ क्षेत्र से सक्रिय 8 हार्डकोर नक्सलियों, जिनमें चार पुरुष और चार महिला शामिल हैं, ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इन पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

आत्मसमर्पण करने वालों में माओवादी संगठन की टेक्निकल टीम का कमांडर, जो हथियार निर्माण का विशेषज्ञ है, के साथ-साथ PLGA बटालियन के प्लाटून 1 और 16 के पांच सदस्य और एक ब्यूरो TD सदस्य भी शामिल है।

बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी ने बताया कि 2025 के पहले छह महीनों में 204 माओवादी मारे गए और 140 ने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने कहा, “मानसून की चुनौतियों के बावजूद सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता से बस्तर में शांति और विकास की नींव मजबूत हो रही है।”

नारायणपुर SP रॉबिंसन गुड़िया ने इस आत्मसमर्पण को संगठन की कमजोर होती पकड़ और प्रशासन की रणनीतिक सफलता का सबूत बताया।

राज्य सरकार की पुनर्वास नीति और आत्मसमर्पण योजना का असर साफ दिख रहा है, जिसके तहत नक्सलियों को सुरक्षा, पुनर्वास और रोजगार का भरोसा दिया जा रहा है।

यह आत्मसमर्पण बस्तर में बदलते माहौल और नक्सल मुक्त भविष्य की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक है।