गोढ़ी गांव में शराबबंदी की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। जिले के ग्राम गोढ़ी में शराबबंदी और नशा मुक्त गांव बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सरपंच सहित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर प्रशासन से गांव में शराब और नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत गोढ़ी में शराब के कारण चोरी, हुड़दंग, मारपीट और घरेलू झगड़ों की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे गांव में अशांति का माहौल है। गृहणियों को घर चलाने और अकेले कहीं आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण महिलाएं अपने गांव को नशा मुक्त और शराबमुक्त देखना चाहती हैं।

सरपंच और ग्रामीणों ने बताया कि शराब के चलते अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई ताकि गोढ़ी गांव नशा मुक्त और पूर्ण शराबबंदी वाला गांव बन सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से नशे के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है।