कोरबा शहर के सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल की एक स्कूली बस ने बुधवार सुबह हेलीपैड मैदान के पास एक स्कूटी सवार छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में छात्रा की स्कूटी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब छात्रा स्कूटी पर सवार थी। पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए घायल छात्रा की मदद की और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है।
इस हादसे ने स्कूल बसों की सड़क सुरक्षा और चालकों की सावधानी पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय प्रशासन से इस मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677