बीजेपी नेता केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दोस्त घायल

रायपुर। नया रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (22) की मौत हो गई। हादसे में निखिल के साथ बाइक पर सवार उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, निखिल अपने दोस्त के साथ बाइक पर रात में घूमने निकले थे। सत्य साईं हॉस्पिटल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निखिल के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निखिल और उनके दोस्त ने हेलमेट नहीं पहना था। घायल दोस्त को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

निखिल कश्यप पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे थे। उनकी मां वेदवती कश्यप वर्तमान में बस्तर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। निखिल के बड़े भाई गौरव कश्यप बस्तर जनपद पंचायत के सदस्य हैं। इस हादसे ने कश्यप परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सत्य साईं हॉस्पिटल भेजा गया। वन मंत्री केदार कश्यप और रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है। बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने कश्यप परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।