कोरबा।केंद्र सरकार ने देश के 132 शहरों, जहां 2011 की जनगणना के अनुसार पांच लाख से अधिक आबादी है या जहां रोड एक्सीडेंट की घटनाएं अधिक होती हैं, वहां स्टेट हाईवे पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) फेज-2 के तहत हाईटेक कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा के 118 स्थानों पर ये कैमरे स्थापित किए जाएंगे। राज्य की नोडल एजेंसी ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा था, जिसे सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है।
पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में 33,700 लोगों की मौत हुई है, जिसमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई और कोरबा में एक तिहाई मौतें दर्ज की गई हैं। इन जिलों के स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे से सटे सर्विस रोड पर सबसे ज्यादा हादसे होने वाले स्थानों पर ITMS कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से 24 घंटे निगरानी संभव होगी, जिससे हादसों के कारणों और दोषी वाहन चालकों की पहचान आसानी से हो सकेगी।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
ITMS कैमरे रांग साइड ड्राइविंग, तेज रफ्तार और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को स्वचालित रूप से पकड़ेंगे। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चालान जनरेट कर उनके मोबाइल और ई-मेल पर भेजा जाएगा। इससे ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बिना भी नियमों का पालन सुनिश्चित होगा।
हादसों में कमी की उम्मीद
ITMS कैमरों की निगरानी से वाहन चालक सावधानी बरतेंगे, जिससे स्टेट हाईवे पर होने वाले हादसों में कमी आने की उम्मीद है। यह प्रणाली न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ाएगी, बल्कि मृतकों की संख्या को कम करने में भी मददगार होगी। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677