कोरबा।सर्वमंगला तिराहा से लेकर पुल तक की सड़क जर्जर हो चुकी है, जिसके कारण धूल का गुबार उड़ रहा है। भारी वाहनों के निरंतर दबाव से सड़क पर धूल की मोटी परत जम गई है, जो वाहन चालकों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इस स्थिति से हादसों का खतरा बढ़ गया है और स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
सर्वमंगला तिराहा से पुल के समीप की सड़क पहले से ही खराब हालत में थी। नगर निगम ने मरम्मत के नाम पर मुरूम डालकर बड़े गड्ढों को भरा, जिससे बारिश के बाद जलजमाव की समस्या से कुछ राहत मिली। हालांकि, मौसम साफ होने के बाद भारी वाहनों, खासकर कोयला लदे ट्रकों के दबाव से सड़क पर धूल का गुबार उड़ने लगा है।
यह धूल वाहन चालकों की आंखों में जा रही है, जिससे सामने आने वाली गाड़ियां दिखाई नहीं देतीं। चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। इससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है और शाम ढलने के बाद अंधेरे के कारण समस्या और गंभीर हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम और एसईसीएल प्रबंधन सड़क की सफाई और मरम्मत के प्रति गंभीर नहीं हैं। बारिश के बाद सड़क किनारे जमी कोल डस्ट बीच सड़क पर फैल गई है, जिससे धूल की परत और मोटी हो गई है। सर्वमंगला तिराहा, बरमपुर, सर्वमंगला पुल और एप्रोच रोड जैसे मुख्य मार्गों की स्थिति बदतर हो चुकी है।
नागरिकों ने मांग की है कि नगर निगम और एसईसीएल प्रबंधन तत्काल सड़क की सफाई और मरम्मत करे ताकि धूल के गुबार और हादसों के खतरे को कम किया जा सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677