कोरबा । पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चोटिया में सरपंच प्रतिनिधि राय सिंह बिंझवार के नेतृत्व में गौ माता की नि:स्वार्थ सेवा और सड़क हादसों में मवेशियों की मृत्यु को रोकने के लिए सराहनीय पहल शुरू की गई है। ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम से गौठान तैयार किया है, जहां सैकड़ों लावारिस मवेशियों को चारा, पानी और सुरक्षित रहवास की सुविधा प्रदान की जा रही है।
सरपंच श्रीमती प्यारो बाई बिंझवार ने बताया कि कटघोरा-अंबिकापुर एनएच मार्ग 130 और चिरमिरी-चोटिया स्टेट हाईवे पर पिछले एक सप्ताह में सड़क हादसों में 22 मवेशियों की जान जा चुकी है। इन हादसों को रोकने और गौ माता की अकाल मृत्यु से बचाने के लिए 5 जुलाई को राय सिंह बिंझवार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें गांव के महिला-पुरुषों ने एकजुट होकर सड़कों पर भटक रहे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्णय लिया।
बैठक में राधे कृष्णा गौ सेवा समिति (नवापारा) चोटिया का गठन किया गया, जिसमें विश्राम सिंह को अध्यक्ष, समेलाल और शिवसिंह को उपाध्यक्ष, महेश दास को सचिव, घुरसाय को कोषाध्यक्ष, मंतराम बिंझवार को सह-सचिव, और सुमेर सिंह को सह-कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा 19 अन्य ग्रामीणों को समिति के सदस्य के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी गईं। समिति ने शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग अधिनियम 2004 के तहत गौशाला के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस संबंध में छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग को शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर ली गई है।
इस कार्य में श्याम दास, देवसाय, ईश्वर दयाल, बुद्धेश्वर सिंह, आनंद राम, बुधवार सिंह, अमृतलाल, प्रकाश दास सहित अन्य ग्रामीणों ने नि:स्वार्थ भाव से श्रमदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह पहल न केवल मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है, बल्कि सड़क हादसों को कम करने और गौ सेवा के प्रति समुदाय की जिम्मेदारी को भी दर्शाती है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677