कोरबा। जिले में आयुष्मान और व्यवन्दन योजना के तहत छूटे हुए हितग्राहियों के कार्ड बनाने के लिए एक पखवाड़े के भीतर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने अधिकारियों को यह कार्य प्राथमिकता से पूरा करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने नगर निगम, एसडीएम,और जनपद अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित करने और वंचित हितग्राहियों के लिए कार्ड निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार अपडेशन में सहयोग न करने वाले ऑपरेटरों की आईडी ब्लॉक करने की चेतावनी दी।
साथ ही, स्कूलों और आंगनबाड़ियों में संचालित रसोई में गैस उपयोग और समय पर रिफलिंग सुनिश्चित करने को कहा।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनपद स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए, उन्होंने 2020 से पहले स्वीकृत अधूरे स्कूल भवनों और अन्य कार्यों का परीक्षण कराने, जर्जर भवनों के लिए संशोधित अनुमान तैयार करने और वसूली प्रकरणों में केस दर्ज करने के निर्देश दिए, ताकि अधूरे कार्य पूरे किए जा सकें।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों के लंबित मामलों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस दौरान डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677