कोरबा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 05 और 06 के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर प्रगतिरत विकास कार्यों और साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर आयुक्त ने पुरानी बस्ती, आदिले मोहल्ला, दुरपा रोड, रानी धनराजकुंवर रोड, दुर्गा मंदिर, के.एन.कालेज रोड और देवांगनपारा का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों से दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने और ग्राहकों को कचरा डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित करने की अपील की। साथ ही, कर्मचारियों को अतिक्रमण और अवैध कब्जे पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मिश्रा ने स्वच्छता दीदियों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के समय पुस्तिका में नियमित प्रविष्टि करने को कहा। भ्रमण के दौरान सड़क किनारे सी.एण्ड डी. वेस्ट और भवन निर्माण सामग्री के ढेर देखे गए, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। उन्होंने भवन स्वामियों को तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण करने या सामग्री हटाने के निर्देश दिए ताकि राहगीरों को असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी,उप जोन प्रभारी अजय कुमार अग्रवाल,उप अभियंता विनोद कुमार गोंड़, जागेश्वर यादव, संतोष सांडे, ओमप्रकाश श्रीवास, तीजराम, गिरवर विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677