कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पर्यावरण प्रदूषण को मानव जीवन का सबसे बड़ा खतरा बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति से अपने घर, कार्यालय या आसपास कम से कम एक-दो पेड़ लगाने का आह्वान किया।
अग्रवाल सभा दर्री-जमनीपाली द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि वृक्षों की अंधाधुंध कटाई, पॉलिथीन का उपयोग और पानी की बर्बादी पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा रही है, जिसका असर मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
सभा अध्यक्ष प्रेमकुमार अग्रवाल ने बताया कि साडा कॉलोनी के अग्र मंगल भवन परिसर में फलदार, इमारती, छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बैजनाथ अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल बालाजी, सचिव मनोज अग्रवाल, मरवाड़ी मंच के राष्ट्रीय संयोजक मनीष अग्रवाल सहित लखी अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पी.डी. अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजू गोयल, निलेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अरुण केडिया, पारस अग्रवाल और सुमीत अग्रवाल मौजूद थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677